नारी बिन नर जनम नहीं-गिरधर दान रतनू दासोड़ी
गीत सोहणो
मानो मन बात मुलक रै मिनखां
सोल़ै आना जिका सही।
दुनिया मांय दीठ दे देखो
नारी बिन नर जनम नहीं।।१
भगवन पीर ओलिया भाल़ो
गोड पैगेंबर जिता गिणो।
जग में नार सकल़ नैं जणिया
जाणै आ तो जणो जणो।।२
सांपरत भगत सूरमा सारां
दातारां इण जनम दियो।
सिखमत मान हुवा सतवादी
कीरत वाल़ो काम कियो।।३
धू पैल़ाद अडग की धारण
भिड़िया सिंघां भरत भला।
पातल राण मराठै प्रथमी
खल़ां सीस ज्यां दिया खला।।४
पंडव पूत महाभड़ पूरा
माता वाल़ी सीख मनी।
जस री सोरम अखी जगत में
देखो अज तक बहै दुनी।।५
दिल सूं माण नारियां दीधो
भू पर वांरी साख भली।
जग में जिकै पूजीजै जोवो
हर दिस ज्यांरी बात हली।।६
रावण नार मर्जादा रेटी
लोफर हर सूं आल़ लई।
तणिया तीर राम रा तणका
गमियो वँश नै लंक गई।।७
मानी नाय दुजोधन मूरख
कुटल़ नार अपमान कियो।
मिरतु जिको कुत्तै री मरियो
दुसटी पाणी वंश दियो।।८
मुगलां वुसत भोग री मानी
भेल़ी कर नैं हरम भरी।
मिटिया नार हाय सूं महियल़
कबजै गोरां दिल्ली करी।।९
सत री कैवूं सांभलो सैणां
नर नारी सूं बडो नहीं।
जणणी बैन भामणी जोवो
मारग दरशक साच मही।।१०
जणणी रूप पाल़णी जोवो
धिन रखवाल़ी करै धरा।
साची सीख दैण संतानां
खटकै भरणी भाव खरा।।११
बांटै नेह बैन बण बसुधा
हित सूं दिल रो दरद हरै।
दीधो लहै भ्रात सूं देखो
काम कोड सूं कठण करै।।१२
भामण रूप रहै नित भेल़ी
जोड़ कंध सूं कंध जिका।
सुख दुख मांय साथ इक सिरखी
टोरै निश्छल़ प्रीत तिका।।१३
बेटी बण नै मात बाप री
प्रीत देय नै पीड़ हरै।
ऊजल़ पी'र सासरो इण सूं
कुल़ च्यारां रो नाम करै।।१४
नर रो मूल़ नार सूं न्हालो
साख नार सूं बधै सही।
अवनी नार बिनां नर आधो
कितरै ग्रंथां मांड कही।।१५
पूजो नेह माण दो प्रिथमी
धुर इण बातां ध्यान धरो।
गिरधर कहै गीत ओ गुणियां
कान जिकण नै आज करो।।१६
गिरधर दान रतनू दासोड़ी
राजस्थानी बोलियों में कविताए कहानियां मजेदार चुटकुले गीत संगीत पर्यटन तथ्य रोचक जानकारियां ज्ञानवर्धन GK etc.
सोमवार, 27 फ़रवरी 2017
नारी बिन नर जनम नहीं-
रविवार, 26 फ़रवरी 2017
Hero
English Professor To Pushkarna Brahmin - Who is your favorite Hero?
Pushkarna Brahmin(Bhasa) - My Favorite Hero Is ' Dal Badam Ro Hero'
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017
कुबद्ध कमाई छोड बावल़ा!-
कुबद्ध कमाई छोड बावल़ा!-
गिरधर दान रतनू दासोड़ी
कुबद्ध कमाई छोड बावल़ा!
मतकर भ्रष्टां होड बावल़ा!!
च्यार दिनां री देख चांदणी!
फैंगर मतकर कोड बावल़ा!!
लुकै नहीं अपराध लाखविध!
कूटीजै फिर भोड बावल़ा!!
लोकतंत्र में बिनां दावणै,
लेय तपड़का तोड बावल़ा!
ज्यांरो होको ज्यांरी खेती!
मती तोड़ाजै गोड बावल़ा!
कातर है कानून बापड़ो,
समझ वापरी डोढ बावल़ा!!
हंसां वानै मत चकराए
बेड़ै बेड़ै डोड बावल़ा!!
संविधान रो शंको किणनै?
चवड़ै पकड़ै थोड बावल़ा!!
गिरधर दान रतनू दासोड़ी
बुधवार, 22 फ़रवरी 2017
हे मायड़ भाषा ! माफ करजै !
हे मायड़ भाषा ! माफ करजै !
-गिरधर दान रतनू दासोड़ी
हे मायड़ भाषा !माफ करजै!
म्हे थारै सारू
कीं नीं कर सकिया!
फगत लोगां रो
मूंडो ताकण
उवांरी थल़कणां
धोक लगावण रै टाल़!
थारै नाम माथै
रमता रैया हां
आजतक
अंधल़गोटो
लुकमीचणी
कै
कदै -कदै
भांगता रैया हां
कोथल़ी में गुड़!!
कै
चूल्है रै चांद ज्यूं
चूल्है री बैवणी माथै
झाड़ता रैया भासण!
क्यूंकै
न तो है म्हांरी
आसंग उठण री!
अर नीं हां
म्हे इतरा पगाल़!
कै पूग सकां
उणां रै बारणै
जिकै करता रैया है
आंख टाल़ो थारी महत्ता सूं
नकारता रैया है
थारै वैभव नै
रगदोल़ता रैया है
थारै ऊजल़ियै इतियास नै
गदल़ावता रैया है
वर्तमान नै
स्वारथ रै कादै सूं
तोलता रैया है थारो तोल
वोटां री काण ताकड़ी सूं
मीढता रैया है
थारो मोल
आपरी आंटो
खावणी वाल़ी जीब सूं
अर जीब ई
इतरी लिपल़ी कै
आंटो खावती ई रैवै!!
अर म्हे इण आंटै!
आवता ई रैया
लेवता ई रैया थथूंबा!
फगत इण आशा में
कै
मा आवै ! अर बाटियो लावै!
काढ दिया वरसां रा वरस!
तन्नै तो ठाह है!
कै
म्हांमे नीं रैयी इतरी ऊरमा
कै सूरमापणो
जिणरै पाण
म्हे कर सकां
आंख सूं आंख मिलाय
उणां सूं बात
जिकै खावता रैया है
बाजरी म्हांरी
अर बजावता रैया हाजरी बीजां री!
इण में कांई इचरज?
कै
सूतां री भैंस
लावती रैयी है पाडा
माफ करजै म्हांनै!
म्हांरै निपोचापणै!
म्हां सगल़ां री गत आ ईज है
कै "उठ बींद फेरा ले!
हें र राम मोत दे!"
ऐड़ी पोच रै
धणियां रै भरोसै
तो नीं लागै
कै थारो गौरव
थारो वैभव
मंडणियो कोई जागेला?
तूं मत करजै आशा
कै थारो ऊजल़ियो इतियास
बणैला पाछो वर्तमान!
हे मायड़भाषा !
तूं क्षमादात्री है
म्हांरो ओ गुन्हो
करजै माफ कै
म्हे थारै सारू
रगत तो कांई!
पसीनै रो टोपो ई नी टपकाय सकां!!
गिरधर दान रतनू दासोड़ी
रविवार, 19 फ़रवरी 2017
हाथी दीज्ये घोडा दीज्यै
हाथी दीज्ये घोडा दीज्यै, गधा गधेडी मत दीज्यै
सुगरां री संगत दे दीज्यै, नशा नशैडी मत दीज्यै
घर दीज्यै घरवाली दीज्यै, खींचाताणीं मत दीज्यै
जूणं बलद री दे दीज्ये, तेली री घाणीं मत दीज्यै
काजल दीज्यै टीकी दीज्यै, पोडर वोडर मत दीज्यै
पतली नार पदमणीं दीज्यै, तूं बुलडोजर मत दीज्यै
टाबर दीज्यै टींगर दीज्यै, बगनां बोगा मत दीज्यै
जोगो एक देय दीज्यै पणं, दो नांजोगा मत दीज्यै
भारत री मुद्रा दै दीज्यै, डालर वालर मत दीज्यै
कामेतणं घर वाली दीज्यै, ब्यूटी पालर मत दीज्यै
कैंसर वैंसर मत दीज्यै, तूं दिल का दौरा दे दीज्यै
जीणों दौरो धिक ज्यावेला, मरणां सौरा दे दीज्यै
नेता और मिनिस्टर दीज्यै, भ्रष्टाचारी मत दीज्यै
भारत मां री सेवा दीज्यै, तूं गद्दारी मत दीज्यै
भागवत री भगती दीज्यै, रामायण गीता दीज्यै
नर में तूं नारायण दीज्यै, नारी में सीता दीज्यै
मंदिर दीज्यै मस्जिद दीज्यै, दंगा रोला मत दीज्यै
हाथां में हुन्नर दे दीज्यै, तूं हथगोला मत दीज्यै
दया धरम री पूंजी दीज्यै, वाणी में सुरसत दीज्यै
भजन करणं री खातर दाता, थौडी तूं फुरसत दीज्यै
घी में गच गच मत दीज्यै, तूं लूखी सूखी दे दीज्यै
मरती बेल्यां महर करीज्यै, लकड्यां सूखी दे दीज्यै
कवि नें कीं मत दीज्यै, कविता नें इज्जत दीज्यै
जिवूं जठा तक लिखतो, रेवूं इतरी तूं हिम्मत दीज्यै
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017
जोधपुर त्रिपोलिया में टेक्सी चलावतो सा..!*
एक बार अमेरीका में एक विमान खराब मौसम के चलते गोते खाने लगा l
विमान के पायलट ने अपना सारा अनुभव और कौशल्य लगा के पहाड़ों के बीच से बचते बचाते आड़े तिरछे कट मार के विमान को बचा कर एअरपोर्ट पे ले आया l
उसका सत्कार किया गया और पुछा गया की ऐसा talent और अनुभव उसने कहा और कैसे प्राप्त किया..??
*कसम से आंखों मे खुशी के आंसू आ गये* जब वह बोला...
*पेला जोधपुर त्रिपोलिया में टेक्सी चलावतो सा..!*
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
मारवाडी सीख
*मारवाडी सीख :*
*1. चौखी संगत में उठणो बैठणो।*
*2. काम स्यू काम राखणौ |*
*3. ऊड़तो तीर नहीं पकड़नो।*
*4. घणो लालच नहीं करणो।*
*5. सोच समझ कर पग राखणो।*
*6. रास्ते आणो, रास्ते जाणो ।*
*7. जितो हो सके बित्तो ही कम बोलणो ।*
*8. छोटा मोटा को कायदों राखणो ।*
*9. जितो पचे, उतो ई खावो।(पेट खुदको होवे है)*
*10. बीना पूच्छ्या सलाह नहीं देणी ।*
*11. पराई पंचायती नहीं करणी।*
*12. आटे मे लूण समावे, लूण में आटो नहीं।*
*13. पगा बलती देखणी, डुंगर बलती नहीं।*
*14. बीच में ही लाडे की भुवा नहीं बणनी।*
*15. सुणनी सबकी करणी मन की।*
रविवार, 12 फ़रवरी 2017
आपणा_बडेरा_केयग्या
#आपणा_बडेरा_केयग्या
_________________
बाग बिगाङे बांदरो,सभा बिगाङे फूहङ ।
लालच बिगाङे दोस्ती,करे केशर री धूङ ।।
जीभड़ल्यां इमरत बसै,जीभड़ल्यां विष होय।
बोलण सूं ई ठा पड़ै,कागा कोयल दोय।।
चंदण की चिमठी भली,गाडो भलो न काठ।
चातर तो एक ई भलो,मूरख भला न साठ।।
गरज गैली बावली,जिण घर मांदा पूत ।
सावन घाले नी छाछङी,जेठां घाले दूध ।।
पाडा बकरा बांदरा,चौथी चंचल नार ।
इतरा तो भूखा भला,धाया करे बोबाङ ।।
भला मिनख ने भलो सूझे,कबूतर ने सूझे कुओ ।
अमलदार ने एक ही सूझे,किण गाँव मे कुण मुओ ।।
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017
छापोली के सुजाणसिंह शेखावत की कथा
“बारात चल पड़ी है। गाँव समीप आ गया है इसलिए घुड़सवार
घोड़ों को दौड़ाने लगे हैं। ऊँट दौड़ कर रथ से आगे निकल गए हैं ।
गाँव में ढोल और नक्कारे बज रहे हैं –
दुल्हा-दुल्हिन एक विमान पर बैठे हैं । दुल्हे के हाथ में दुल्हिन का
हाथ है । हाथ का गुदगुदा स्पर्श अत्यन्त ही मधुर है। दासी पूछ
रही है -“सुहागरात के लिए सेज किस महल में सजाऊँ? इतने में
विमान ऊपर उड़ पड़ा।।’
विमान के ऊपर उड़ने से एक झटका-सा अनुभव हुआ और
सुजाणसिंह की नीद खुल गई । मधुर स्वप्न भंग हुआ । उसने लेटे ही
लेटे देखा, पास में रथ ज्यों का त्यों खड़ा था । ऊँट एक ओर बैठे
जुगाली कर रहे थे । कुछ आदमी सो रहे थे
और कुछ बैठे हुए हुक्का पी रहे थे । अभी धूप काफी थी । बड़ के
पत्तों से छन-छन कर आ रही धूप से अपना मुँह बचाने के लिए उसने
करवट बदली ।
‘‘आज रात को तो चार-पाँच कोस पर ही ठहर जायेंगे । कल
प्रात:काल गाँव पहुँचेंगे । संध्या समय बरात का गाँव में जाना
ठीक भी नहीं है ।’
लेटे ही लेटे सुजाणसिंह ने सोचा और फिर करवट बदली । इस समय
रथ सामने था । दासी जल की झारी अन्दर दे रही थी ।
सुजाणसिंह ने अनुमान लगाया –
‘‘वह सो नहीं रही है, अवश्य ही मेरी ओर देख रही होगी ।’
दुल्हिन का अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने
बनावटी ढंग से खाँसा । उसने देखा – रथ की बाहरी झालर के
नीचे फटे हुए कपड़े में से दो भाव-पूर्ण नैन उस ओर टकटकी लगाए
देख रहे थे । उनमें संदेश, निमंत्रण, जिज्ञासा, कौतूहल और सरलता
सब कुछ को उसने एक साथ ही अनुभव कर लिया । उसका उन
नेत्रों में नेत्र गड़ाने का साहस न हुआ । दूसरी ओर करवट बदल कर
वह फिर सोने का उपक्रम करने लगा । लम्बी यात्रा की थकावट
और पिछली रातों की अपूर्ण निद्रा के कारण उसकी फिर आँख
लगी अवश्य, पर दिन को एक बार निद्रा भंग हो जाने पर दूसरी
बार वह गहरी नहीं आती । इसलिए सुजाणसिंह की कभी आँख
लग जाती और कभी खुल जाती । अर्द्ध निद्रा, अर्द्ध स्वप्न और
अर्द्ध जागृति की अवस्था थी वह । निद्रा उसके साथ ऑख-
मिचौनी सी खेल रही
थी । इस बार वह जगा ही था कि उसे सुनाई दिया
“कुल मे है तो जाण सुजाण, फौज देवरे आई।’
“राजपूत का किसने आह्वान किया है ? किसकी फौज और
किस देवरे पर आई है ?”
सहसा सुजाणसिंह के मन में यह प्रश्न उठ खड़े हुए । वह उठना ही
चाहता था कि उसे फिर सुनाई पड़ा –
‘‘झिरमिर झिरमिर मेवा बरसै, मोरां छतरी छाई।’’
कुल में है तो जाण सुजाण, फौज देवरे आई।”
‘‘यहाँ हल्ला मत करो ? भाग जाओ यहाँ से ?‘‘ एक सरदार को
हाथ में घोड़े की चाबुक लेकर ग्वालों के पीछे दौड़ते हुए उन्हें
फटकारते हुए सुजाणसिंह ने देखा ।
“ठहरों जी ठहरो । ये ग्वाले क्या कह रहे हैं ? इन्हें वापिस मेरे पास
बुलाओ ।’ सुजाणसिंह ने कहा –
“कुछ नहीं महाराज ! लड़के हैं,यों ही बकते हैं । … ने हल्ला मचा कर
नीद खराब कर दी |” …… एक लच्छेदार गाली ग्वालों को सरदार
ने दे डाली ।
“नहीं ! मैं उनकी बात सुनना चाहता हूँ ।’
“महाराज ! बच्चे हैं वे तो । उनकी क्या बात सुनोगे ?’
“उन्होंने जो गीत गाया, उसका अर्थ पूछना चाहता हूँ ।’
“गंवार छोकरे हैं । यों ही कुछ बक दिया है। आप तो घड़ी भर
विश्राम कर लीजिए फिर रवाना होंगे ।’’
“पहले मैं उस गीत का अर्थ समझुंगा और फिर यहाँ से चलना होगा
।’
‘‘उस गीत का अर्थ. ।’’ कहते हुए सरदार ने गहरा निःश्वास छोड़ा
और फिर वह रुक गया |
“हाँ हाँ कहों, रुकते क्यों हो बाबाजी?”
“पहले बरात को घर पहुँचने दो फिर अर्थ बताएगे”
‘आप अभी बच्चे हैं । विवाह के मांगलिक कार्य में कहीं विघ्न पड़
जायगा ।’’
“मैं किसी भी विघ्न से नहीं डरता ।
आप तो मुझे उसका अर्थ…… I’
‘‘मन्दिर को तोड़ने के लिए पातशाह की फौज आई है । यही अर्थ
है उस का।’’
“कौनसा मन्दिर ?’
“खण्डेले का मोहनजी का मन्दिर ।’
‘‘मन्दिर की रक्षा के लिए कौन तैयार हो रहे हैं ?’
‘‘कोई नहीं।’’ ‘‘क्यों ?’
‘‘किसमें इतना साहस है जो पातशाह की फौज से टक्कर ले सके ।
हरिद्वार, काशी, वृन्दावन, मथुरा आदि के हजारों मन्दिर
तुड़वा दिए हैं, किसी ने चूँ तक नहीं की ‘‘
“पर यहाँ तो राजपूत बसते हैं।’’
“मौत के मुँह में हाथ देने का किसी में साहस नहीं है ।
“मुझ में साहस है । मैं मौत के मुँह में हाथ दूँगा । सुजाणसिंह के जीते
जी तुर्क की मन्दिर पर छाया भी नहीं पड़ सकती । भूमि
निर्बीज नहीं हुई, भारत माता की पवित्र गोद से क्षत्रियत्व
कभी भी निःशेष नहीं हो सकता । यदि गौ, ब्राह्मण और
मन्दिरों की रक्षा के लिए यह शरीर काम आ जाय तो इससे
बढ़कर सौभाग्य होगा ही क्या ? शीघ्र घोड़ों पर जीन किए
जाएँ ?’ कहते हुए सुजाणसिंह उठ खड़ा हुआ ।
परन्तु आपके तो अभी काँकण डोरे (विवाह-कंगन) भी नहीं खुले हैं
।
“कंकण-डोरडे अब मोहनजी कचरणों में ही खुलेंगे ।।’
बात की बात में पचास घोड़े सजकर तैयार हो गए । एक बरात का
कार्य पूरा हुआ, अब दूसरी बरात की तैयारी होने लगी
। सुजाणसिंह ने घोड़े पर सवार होते हुए रथ की ओर देखा – कोई
मेहन्दी लगा हुआ सुकुमार हाथ रथ से बाहर निकाल कर अपना
चूड़ा बतला रहा था । सुजाणसिंह मन ही मन उस मूक भाषा को
समझ गया।
“अन्य लोग जल्दी से जल्दी घर पहुँच जाओ ।’ कहते हुए सुजाणसिंह
ने घोड़े का मुँह खण्डेला की ओर किया और एड़ लगा दी । वन के
मोरों ने पीऊ-पीऊ पुकार कर विदाई दी ।
मार्ग के गाँवों ने देखा कोई बरात जा रही थी । गुलाबी रंग का
पायजामा, केसरिया बाना, केसरिया पगड़ी और तुर्रा-कलंगी
लगाए हुए दूल्हा सबसे आगे था और पीछे केसरिया-कसूमल पार्गे
बाँधे पचास सवार थे । सबके हाथों में तलवारें और भाले थे । बड़ी
ही विचित्र बरात थी वह । घोड़ों को तेजी से दौड़ाये जा रहे
थे, न किसी के पास कुछ सामान था और न अवकास ।
दूसरे गाँव वालों ने दूर से ही देखा – कोई बरात आ रही थी । मारू
नगाड़ा बज रहा था; खन्मायच राग गाई जा रही थी, केसरिया-
कसूमल बाने चमक रहे थे, घोड़े पसीने से तर और सवार उन्मत्त थे ।
मतवाले होकर झूम रहे थे ।
खण्डेले के समीप पथरीली भूमि पर बड़गड़ बड़गड़ घोड़ों की टापें
सुनाई दीं । नगर निवासी भयभीत होकर इधर-उधर दौड़ने लगे ।
औरते घरों में जा छिपी । पुरूषों ने अन्दर से किंवाड़ बन्द कर लिए
। बाजार की दुकानें बन्द हो गई । जिधर देखो उधर भगदड़ ही
भगदड़ थी ।
“तुर्क आ गये, तुर्क आ गये “ की आवाज नगर के एक कोने से उठी
और बात की बात में दूसरे कोने तक पहुँच गई । पानी लाती हुई
पनिहारी, दुकान बन्द करता हुआ महाजन और दौड़ते हुए बच्चों के
मुँह से केवल यही आवाज निकल रही थी- “तुर्क आ गये हैं, तुर्क आ
गये हैं “ मोहनजी के पुजारी ने मन्दिर के पट बन्द कर लिए । हाथ में
माला लेकर वह नारायण कवच का जाप करने लगा, तुर्क को
भगाने के लिए भगवान से प्रार्थना करने लगा ।
इतने में नगर में एक ओर से पचास घुड़सवार घुसे । घोड़े पसीने से तर
और सवार मतवाले थे । लोगों ने सोचा –
‘‘यह तो किसी की बरात है, अभी चली जाएगी ।’
घोड़े नगर का चक्कर काट कर मोहनजी के मन्दिर के सामने आकर
रुक गए । दूल्हा ने घोड़े से उतर कर भगवान की मोहिनी मूर्ति
को साष्टांग प्रणाम किया और पुजारी से पूछा –
“तुर्क कब आ रहे हैं ?’
“कल प्रातः आकर मन्दिर तोड़ने की सूचना है ।’
“अब मन्दिर नहीं टूटने पाएगा । नगर में सूचना कर दो कि
छापोली का सुजाणसिंह शेखावत आ गया है; उसके जीते जी
मन्दिर की ओर कोई ऑख उठा कर भी नहीं देख सकता । डरने-
घबराने की कोई बात नहीं है ।’
पुजारी ने कृतज्ञतापूर्ण वाणी से आशीर्वाद दिया । बात की
बात में नगर में यह बात फैल गई कि छापोली ठाकुर सुजाणसिंह
जी मन्दिर की रक्षा करने आ गए हैं । लोगों की वहाँ भीड़ लग
गई । सबने आकर देखा, एक बीस-बाईस वर्षीय दूल्हा और छोटी
सी बरात वहाँ खड़ी थी । उनके चेहरों पर झलक रही
तेजस्विता,दृढ़ता और वीरता को देख कर किसी को यह पूछने
का साहस नहीं हुआ कि वे मुट्टी भर लोग मन्दिर की रक्षा
किस प्रकार कर सकेंगे । लोग भयमुक्त हुए । भक्त लोग इसे भगवान
मोहनजी का चमत्कार बता कर लोगों को समझाने लगे –
“इनके रूप में स्वयं भगवान मोहनजी ही तुकों से लड़ने के लिए आए
है । छापोली ठाकुर तो यहाँ हैं भी नहीं- वे तो बहुत
दूर ब्याहने के लिए गए है,- जन्माष्टमी का तो विवाह ही था,
इतने जल्दी थोड़े ही आ सकते हैं ।
यह बात भी नगर में हवा के साथ ही फैल गई । किसी ने यदि
शंका की तो उत्तर मिल गया –
‘‘मोती बाबा कह रहे थ
मोती बाबा का नाम सुन कर सब लोग चुप हो जाते ।
मोती बाबा वास्तव में पहुँचे हुए महात्मा हैं । वे रोज ही भगवान
का दर्शन करते हैं, उनके साथ खेलते, खाते-पीते लोहागिरी के
जंगलों में रास किया करते हैं । मोती बाबा ने पहचान की है तो
बिल्कुल सच है । फिर क्या था, भीड़ साक्षात् मोहनजी के
दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी । भजन मण्डलियाँ आ गई । भजन-गायन
प्रारम्भ हो गया । स्त्रियाँ भगवान का दर्शन कर अपने को
कृतकृत्य समझने लगी । सुजाणसिंह और उनके साथियों ने इस भीड़
के आने के वास्तविक रहस्य को नहीं समझा । वे यही सोचते रहे
कि सब लोग भगवान की मूर्ति के दर्शन करने ही आए हैं । रात भर
जागरण होता रहा, भजन गाये जाते रहे और सुजाणसिंह भी
घोड़ों पर जीन कसे ही रख कर उसी वेश में
रात भर श्रवण-कीर्तन में योग देते रहे ।
प्रात:काल होते-होते तुर्क की फौज ने आकर मोहनजी के मन्दिर
को घेर लिया । सुजाणसिंह पहले से ही अपने साथियों सहित
आकर मन्दिर के मुख्य द्वार के आगे घोड़े पर चढ़ कर खड़ा हो गया
। सिपहसालार ने एक नवयुवक को दूल्हा वेश में देख कर
अधिकारपूर्ण ढंग से पूछा –
“तुम कौन हो और क्यों यहाँ खड़े हो?’
“तुम कौन हो और यहाँ क्यों आए हो ?’
“जानते नहीं, मैं बादशाही फौज का सिपहसालार हूँ।’
“तुम भी जानते नहीं, मैं सिपहसालारों का भी सिपहसालार हूँ
।’
‘‘ज्यादा गाल मत बजाओ और रास्ते से
हट जाओ नहीं तो अभी. ”
“तुम भी थूक मत उछालो और चुपचाप यहाँ से लौट जाओ नहीं तो
अभी ….।”
“तुम्हें भी मालूम है, तुम किसके सामने खड़े हो?’
“शंहशाह आलमगीर ने मुझे बुतपरस्तों को सजा देने और इस मन्दिर
की बुत को तोड़ने के लिए भेजा है। शहंशाह आलमगीर की हुक्म-
उदूली का नतीजा क्या होगा, यह तुम्हें अभी मालूम नहीं है।
तुम्हारी छोटी उम्र देख करे
मुझे रहम आता है, लिहाजा मैं तुम्हें एक बार फिर हुक्म देता हूँ कि
यहाँ से हट जाओ ।।’
“मुझे शहंशाह के शहंशाह मोहनजी ने तुकों को सजा देने के लिए
यहाँ भेजा है पर तुम्हारी बिखरी हुई बकरानुमा दाढ़ी और
अजीब सूरत को देख कर मुझे दया आती है, इसलिए मैं एक बार तुम्हें
फिर चेतावनी देता हूँ कि यहाँ से लौट जाओ।’
इस बार सिपहसालार ने कुछ नम्रता से पूछा – “तुम्हारा नाम
क्या है ?’
“मेरा नाम सुजाणसिंह शेखावत है ।’
“मैं तुम्हारी बहादूरी से खुश हूँ।
मैं सिर्फ मन्दिर के चबूतरे का एक कोना तोड़ कर ही यहाँ से हट
जाऊँगा । मन्दिर और बुत के हाथ भी न लगाऊँगा । तुम रास्ते से
हट जाओ ।’’
“मन्दिर का कोना टूटने से पहले मेरा सिर टूटेगा और मेरा सिर
टूटने से पहले कई तुकों के सिर टूटेंगे ।
सिपहसालार ने घोड़े को आगे बढ़ाते हुए नारा लगाया –
‘‘अल्ला हो। अकबर |”
“जय जय भवानी ।’ कह कर सुजाणसिंह अपने साथियों सहित
तुकों पर टूट पड़ा |
लोगों ने देखा उसकी काली दाढ़ी का प्रत्येक बाल कुशांकुर
की भाँति खड़ा हो गया। तुर्रा -कलंगी के सामने से
शीघ्रतापूर्वक
घूम रही रक्तरंजित तलवार की छटा अत्यन्त ही मनोहारी
दिखाई से रही थी| बात की बात में उस अकेले ने बत्तीस कब्रे
खोद दी थी ।
रात्रि के चतुर्थ प्रहर में जब ऊँटों पर सामान लाद कर और रथ में
बैलों को जोत कर बराती छापोली की ओर रवाना होने
लगे कि दासी ने आकर कहा –
“बाईसा ने कहलाया है कि बिना दुल्हा के दुल्हिन को घर में
प्रवेश नहीं करना चाहिए ।।’
“तो क्या करें ?’ एक वृद्ध सरदार ने उत्तर दिया ।
“वे कहती हैं, मैं भी अभी खण्डेला जाऊँगी ।
“खण्डेला जाकर क्या करेंगी ? वहाँ तो मारकाट मच रही होगी
।’
“ वे कहती हैं कि आपको मारकाट से डर लगता है क्या ?’
“मुझे तो डर नहीं लगता पर औरत को मैं आग के बीच कैसे ले जाऊँ
।’
“वे कहती हैं कि औरतें तो आग में खेलने से ही राजी होती हैं ।
मन ही मन – ‘‘दोनों ही कितने हठी हैं ।
प्रकट में – “मुझे ठाकुर साहब का हुक्म छापोली ले जाने का है ।
“बाईसा कहती हैं कि मैं आपसे खण्डेला ले जाने के लिए
प्रार्थना करती हूँ ।’
‘‘अच्छा तो बाईं जैसी इनकी इच्छा ।।’ और रथ का मुँह खण्डेला
की ओर कर दिया । बराती सब रथ के पीछे हो गए । रथ के आगे
का पद हटा दिया गया ।
खण्डेला जब एक कोस रह गया तब वृक्षों की झुरमुट में से एक
घोड़ी आती हुई दिखाई दी ।
“यह तो उनकी घोड़ी है ।“ दुल्हिन ने मन में कहा । इतने में
पिण्डलियों के ऊपर हवा से फहराता हुआ केसरिया बाना भी
दिखाई पड़ा ।
“ओह! वे तो स्वयं आ रहे हैं । क्या लड़ाई में जीत हो गई? पर दूसरे
साथी कहाँ हैं ? कहीं भाग कर तो नहीं आ रहे हैं ?’
इतने में घोड़ी के दोनों ओर और पीछे दौड़ते हुए बालक और खेतों
के किसान भी दिखाई दिए ।
‘‘यह हल्ला किसका है ? ये गंवार लोग इनके पीछे क्यों दौड़ते हैं ?
भाग कर आने के कारण इनको कहीं चिढ़ा तो नहीं रहे हैं ?
दुल्हिन ने फिर रथ में बैठे ही नीचे झुक कर देखा, वृक्षों के झुरमुट में
से दाहिने हाथ में रक्त-रंजित तलवार दिखाई दी ।
“जरूर जीत कर आ रहे हैं, इसीलिए खुशी में तलवार म्यान करना
भी भूल गए । घोड़ी की धीमी चाल भी यही बतला रही है ।’’
इतने में रथ से लगभग एक सौ हाथ दूर एक छोटे से टीले पर घोड़ी
चढ़ी । वृक्षावली यहाँ आते-आते समाप्त हो गई थी । दुल्हिन ने
उन्हें ध्यान से देखा । क्षण भर में उसके मुख-मण्डल पर अद्भुत
भावभंगी छा गई और वह सबके सामने रथ से कूद कर मार्ग के बीच
में जा खड़ी हुई । अब न उसके मुख पर घूंघट था और न लज्जा और
विस्मय का कोई भाव ।
“नाथ ! आप कितने भोले हो, कोई अपना सिर भी इस प्रकार
रणभूमि में भूल कर आता है ।’’ कहते हुए उसने आगे बढ़ कर अपने मेंहदी
लगे हाथ से कमध ले जाती हुई घोड़ी की लगाम पकड़ ली ।
और उसी स्थान पर खण्डेला से उत्तर में भग्नावस्था में छत्री
खड़ी हुई है, जिसकी देवली पर सती और झुंझार की दो मूर्तियाँ
अंकित हैं । वह उधर से आते-जाते पथिकों को आज भी अपनी मूक
वाणी में यह कहानी सुनाती है और न मालूम भविष्य में भी कब
तक सुनाती रहेगी ।
(source --- Net.
Join R.U.F Make The Power